अग्रसेन पथ के श्री श्याम मंदिर में पांपाकुशा एकादशी पर्व मनाया गया 

अग्रसेन पथ के श्री श्याम मंदिर में पांपाकुशा एकादशी पर्व मनाया गया 

14 Oct 2024 |  7

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार को आश्विन सुदी पापांकुशा एकादशी पर्व अत्यंत श्रद्धा सहित भक्ति में वातावरण में आयोजित किया गया। 

 

प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया।साथी ही मंदिर में विराजमान बजरंगबली और शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष शृंगार किया गया।प्रातः 8 बजे श्रृंगार आरती के समय से ही प्रभु के दर्शन करने के लिए भक्तों की अपार भीड़ अनावृत बनी रही।लाल गुलाब,जूही,बेला,मोगरा,रजनीगंधा व गेंदा के फूलों से श्री श्याम प्रभु का मनोहारी श्रृंगार किया गया।

 

रात्रि 9 बजे से श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित की गई।भक्तगण मंगल दर्शन कर ज्योति आहुति प्रदान कर मनोवांछित फल मांग रहे थे।श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना के साथ संगीत में संकीर्तन प्रारंभ किया गया।

 

तुझको मनाएंगे भजन तेरा गाएंगे

 

तेरा हूं दिवाना दिलदार सांवरे

 

खड़ा हूं तेरी चौखट पर

 

शरण में ले लो अब प्यारे

 

किस्मत वाले को मिलता है श्याम तेरा दरबार इत्यादि भावपूर्ण भजनों ने पूरे वातावरण को श्याम मय बना दिया । 

 

इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल,मेवा,केसरिसा दूध और मगही पान का भोग अर्पित किया गया।रात्रि 12 बजे महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत,ओम जोशी,चन्द्र प्रकाश बागला,धीरज बंका,विवेक ढांढनीयां, अमित जलान,बालकिशन परसरामपुरिया,नितेश केजरीवाल,जीतेश अग्रवाल,नितेश लाखोटिया,विकाश पाडिया का सहयोग रहा।

ट्रेंडिंग