जमीनी विवाद में एक खास समुदाय द्वारा एक व्यक्ति की हत्या

जमीनी विवाद में एक खास समुदाय द्वारा एक व्यक्ति की हत्या

14 Oct 2024 |  24

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी,चतरा।प्रखंड के नवादा गांव में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सिकंदर भुइंया की हत्या कर दी गई है। इस हत्या को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। मामला कब्रिस्तान के भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि कब्रिस्तान के बगल में सिकंदर भुइंया का भूदान में मिला हुआ जमीन है,जिस पर विशेष समुदाय द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। इसकी सूचना जब प्रशासन को दी गई तो प्रशासन घटनास्थल पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया किंतु इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसका परिणाम है कि रविवार को सिकंदर भुइंया की हत्या कर दी गई।सिकंदर की हत्या में शामिल लोगों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।गांव वालों में इस बात को लेकर बेहद आक्रोश देखा गया कि प्रशासन को समय पूर्व सूचना दी गई प्रशासन घटनास्थल का मुआयना भी किया परंतु प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज की यह घटना घटी।

 

घटनास्थल पर लोग इतने अधिक आक्रोश में थे कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को बंधक बना लिया था। घटनास्थल पर डीएसपी और एसडीएम पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि लाश पोस्टमार्टम के लिए तब तक नहीं उठाने दिया जाएगा जब तक की मृतक के परिवार और बच्चों के लिए मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी की बात प्रशासन की ओर से पक्की नहीं होगी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। प्रशासन को पहले ही सूचना दी गई थी कि इस स्थल पर कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है परंतु प्रशासन के द्वारा गंभीरता से मामले को नहीं लिया गया जिसके परिणाम स्वरूप यह घटना घटी।

ट्रेंडिंग