चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का हुआ व्यय प्रेक्षक के द्वारा जांच,सिमरिया क्षेत्र से 8 व चतरा से 4 पाए गए अनुपस्थित,अनुपस्थित प्रत्याशियों को भेजा गया नोटिस
चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का हुआ व्यय प्रेक्षक के द्वारा जांच,सिमरिया क्षेत्र से 8 व चतरा से 4 पाए गए अनुपस्थित,अनुपस्थित प्रत्याशियों को भेजा गया नोटिस
04 Nov 2024 | 23
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिले में व्यय प्रेक्षक चतरा गणेश बुद्रुक की उपस्थिति में 26 सिमरिया और 27 चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के लेखा व्यय की जांच/ सत्यापन डीएमएफटी सह प्रशिक्षण भवन चतरा में किया गया, जिसमें चतरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशियों ने अपना लेखा जांच कराने के लिए लेखांकन दल के समक्ष उपस्थित हुए और 4 अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों में से 3 प्रत्याशी लेखा जांच के लिए उपस्थित हुए और 8 अनुपस्थित पाए गए। दोनों विधानसभा क्षेत्र के अनुपस्थित पाए गए प्रत्याशियों के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया।
द्वितीय चरण की जांच 6 नवंबर को और तृतीय लेखा जांच 11 नवंबर को निर्धारित है। व्यय प्रेक्षक ने निर्देशित करते हुए सभी प्रत्याशियों को उक्त तिथि को लेखा जांच कराने की बात कही।