लोकतंत्र के महापर्व में सभी लें बढ़ चढ़कर हिस्सा, हर एक वोट महत्वपूर्ण

लोकतंत्र के महापर्व में सभी लें बढ़ चढ़कर हिस्सा, हर एक वोट महत्वपूर्ण

04 Nov 2024 |  22

लोकतंत्र के महापर्व में सभी लें बढ़ चढ़कर हिस्सा, हर एक वोट महत्वपूर्ण

 

13 नवंबर को सभी मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करें:सन्नी राज

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है। इसके सफल संचालन के लिए रोस्टर अनुसार पीठासीन अधिकारियों और अन्य सम्बंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा। वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती,ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है। 

 

कोई भी मतदाता छूट न जाए इसके लिए डोर टू डोर चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच मतदाता मार्गदर्शिका, मतदाता पर्ची का भी वितरण किया जा रहा है। मतदाता पर्ची वितरण का जायजा लेने के उद्देश्य से निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मयूरहंड के साथ मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची मतदाताओं को मिला या नहीं का जांच किया,जिसमें मतदाताओं द्वारा मतदाता पर्ची प्राप्त हुई है कि जानकारी दी गई। उन्होंने जायजा लेने के क्रम में ही सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी की सहभागिता अति आवश्यक है। सभी लोग जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है और उनका नाम मतदाता सूची में हैं तो 13 नवम्बर को मतदान केंद्र पहुंच अपने मत का प्रयोग आवश्य करें, हर एक वोट महत्वपूर्ण है।

ट्रेंडिंग