13 नवंबर को पंजा छाप पर बटन दबाकर छतरपुर विधानसभा से जनता की सेवा करने का पुन: अवसर प्रदान करें -राधा कृष्ण किशोर

13 नवंबर को पंजा छाप पर बटन दबाकर छतरपुर विधानसभा से जनता की सेवा करने का पुन: अवसर प्रदान करें -राधा कृष्ण किशोर

04 Nov 2024 |  30

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मेदिनीनगर,पलामू।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छतरपुर विधानसभा प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बे का दौरा किया।इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने राधा कृष्ण किशोर द्वारा पूर्व में किए गए विकास से प्रभावित हो अपार समर्थन देने का संकल्प व्यक्त किया। बता दें कि राधा कृष्ण किशोर की क्षेत्र में विकास,दुर्गम क्षेत्रों में विकास को गति प्रदान करने के लिए पहचान है । 

 

रविवार को छतरपुर विधानसभा के विभिन्न गांव में दौरे के क्रम में राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि 1980 से लेकर के 2019  तक क्षेत्र की जनता ने मुझे पांच बार विधानसभा भेजा जो एक शेड्यूल कास्ट के लिए सुरक्षित छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से आज तक झारखंड में कोई भी उम्मीदवार पांच बार विधानसभा नहीं गया है,जो एक मिशाल है।संयुक्त बिहार एवं वर्तमान झारखंड के छतरपुर विधानसभा से कोई भी शेड्यूल कास्ट का उम्मीदवार दुबारा विधानसभा का मुंह नहीं देख पाए।

 

राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि 45 साल के राजनीतिक सफर में यह मेरा अंतिम चुनाव है।आने वाला अगला विधानसभा 2029 में होगा तब मेरा उम्र 73 साल हो जाएगा उस  स्थिति में मैं चुनाव से अपने को अलग रखूंगा।मेरे कार्यकाल में क्षेत्र की जनता को मालूम है कि विकास क्या चीज होती है।आज पाटन हो, छतरपुर हो अथावा पांडवा और नावाबाजार हो कहीं भी एक स्थाई चिकित्सा पदाधिकारी की व्यवस्था नहीं है। 

 

राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं का सृजन करने सड़कों की देखभाल तथा नया निर्माण करने तथा विकास के कई क्षेत्रों में वर्तमान विधायक पूर्णत: असफल साबित हुई हैं।इस कारण क्षेत्र की जनता मेरे पक्ष में अपार समर्थन कर रही है।

 

इस अवसर पर निरंजन पासवान ,लवलीन प्रसाद यादव,अयोध्या प्रसाद सिंह, दया सिंह राजकमल तिवारी ,विनोद सिंह, रामअश्रेश सिंह , महाराणा प्रताप सिंह  उपेंद्र कुमार सिंह,संतूराम, राजकुमार राम ,अखिलेश कुमार सिंह ,अजय कुमार सिंह,विनय कुमार उपाध्याय, रहमतुल्ला अंसारी, पारस नाथ महतो , बिगन महतो,उमा शंकर सिंह,संतोष कुमार पांडेय के अलावे बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग