प्रतिनिधि,मधुपुर।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त के दिशा अनुसार मधुपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड और शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक के तौर पर जिला से आए संजीत कुमार उपाध्याय, रतनलाल कमहे और सुजीत कुमार राय ने संयुक्त रूप से चुनाव संबंधित सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण देते हुए तीनों लोगों ने कहा कि चुनाव कराने की जिम्मेदारी सबसे बड़ी बीएलओ के हाथों में होती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने से लेकर मतदाता सूची वितरण के साथ मतदान करने तक बीएलओ की जिम्मेदारी सबसे अहम होती है। कौन मतदाता किन भाग संख्या में है और कितना मतदाता ADS है यह बीएलओ जानते हैं और एक-एक मतदाता को पहचानते हैं।उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है। वह समय पर सभी मतदाता को पर्ची घर-घर पहुंचा दे ताकि वह समय पर आकर अपना मतदान कर सके। साथ में पर्ची देते वक्त यह भी मतदाताओं को सूचित कर दें कि सिर्फ पर्ची लेकर मतदान केंद्र न जाए एक पहचान पत्र साथ में जरूर रखें ताकि आपको दिक्कत ना हो।
प्रशिक्षक ने कहा बीएलओ का यह भी जिम्मेदारी होती है कि अपने मतदान केंद्र की व्यवस्था,मतदान केंद्र में साफ सफाई, पानी, बिजली और मतदान कर्मी के रहने खाने पीने की व्यवस्था को दुरुस्त की भी जिम्मेदारी होती है।अगर किसी चीज की कमी मतदान केंद्र पर हो तो वह उच्च अधिकारी को अवगत कराए ताकि समय पर ऐसी समस्याओं को दुरुस्त किया जा सके।
प्रशिक्षक ने कहा की बीएलओ मतदान केंद्र का मालिक होता है।इसीलिए बीएलओ को बूथ लेवल अधिकारी कहा जाता है। इसीलिए मतदान करने वाले मतदान कर्मी की देखरेख से लेकर पूरे व्यवस्थाओं का देखने का जिम्मेदारी बीएलओ की होती है।साथ में सभी बीएलओ से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर समय से पहुंचे और देखें कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का बैनर पोस्टर बूथ के सामने लग नहीं हो अगर लगे हो तो उसे मतदान से पहले हटवा दे और जब तक मतदान ख़त्म न हो सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर जमे रहें।
इस मौके पर निर्वाचन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल कुमार, अभियंता विनोद मेहरा समेत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में बीएलओ उपस्थित रहे।