महापर्व छठ की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे के अधिकारी तैयार,आरपीएफ ने स्टेशन और ट्रेनों में बढा़ई सुरक्षा व्यवस्था

महापर्व छठ की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे के अधिकारी तैयार,आरपीएफ ने स्टेशन और ट्रेनों में बढा़ई सुरक्षा व्यवस्था

05 Nov 2024 |  35

 

प्रतिनिधि,मधुपुर।महापर्व छठ को देखते हुए स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षित यातायात बनाए रखने के लिए आरपीएफ के जवान और रेलवे के अधिकारी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।मधुपुर रेलवे स्टेशन पर और प्लेटफार्मों और ट्रेन के प्रवेश द्वारों पर निगरानी रख रहे हैं।साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।

 

 इस दौरान भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है। यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ने-उतरने में सहायता करने के साथ ही उनके सामान की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है। 

 

पूछताछ कार्यालय के अधिकारी और आरपीएफ के पदाधिकारी द्वारा यात्रियों के बीच ट्रेन आने पर मेकिंग की व्यवस्था की जा रही है,ताकि उतरने वाले यात्री पहले उतर जाए उसके बाद ही यात्री चढ़े।आरपीएफ के पदाधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा उपायों में सहयोग करें और अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें।अधिकारियों ने यात्रियों को छठ त्योहार के दौरान अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए समय पर स्टेशन पहुंचने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

 

बता दें कि महापर्व छठ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का दबाव हर साल बढ़ता है।ऐसे में आरपीएफ का यह प्रयास है कि यात्रियों को सुरक्षा का एहसास हो और वे अपने सफर का आनंद बिना किसी चिंता के ले सकें।

ट्रेंडिंग