प्लस पोलियों अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में आप सभी का सहयोग आपेक्षित:उपायुक्त
प्लस पोलियों अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में आप सभी का सहयोग आपेक्षित:उपायुक्त
03 Dec 2024 | 23
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,देवघर। उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर से जिले में की जा रही हैं।अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओं, प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित नोडल अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने में सभी अपना पूर्ण योगदान दें। 8 दिसंबर बूथ डे के दिन ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया गया है। वैसे क्षेत्र जहां पर विगत वर्षों में पल्स पोलियो अभियान में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नही रहा है, उन सभी जगहों पर विजिट कर ग्राम सभा एवं जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करें, ताकि अभियान में किसी भी स्तर पर कोई भी चूंक न हो।
डीसी ने बताया कि 9 व 10 दिसंबर को शेष बचे बच्चों को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अगले दो दिनों तक डोर टू डोर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी, ताकि अभियान की शत् प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने बच्चों के साथ आस पड़ोस के बच्चों के परिजनों को जागरूक करते हुए पोलियो की खुराक अवश्य पिलाना सुनिश्चित करे, ताकि स्वस्थ बच्चे हमारे देश के बेहतर भविष्य बन सकें।