अनीता कुमारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च और मशाल जुलूस आयोजित,विधायक सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

अनीता कुमारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च और मशाल जुलूस आयोजित,विधायक सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

30 Dec 2024 |  15

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,हज़ारीबाग।जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सड़क पर उतरना ही पड़ेगा।इस भावना के साथ रविवार को बुढ़वा महादेव प्रांगण से एक ऐतिहासिक कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला गया।शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए झंडा चौक पहुंचकर समाप्त हुआ,जहां पर अनीता कुमारी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया। 

 

यह आयोजन एसडीएम अशोक कुमार की धर्मपत्नी अनीता कुमारी को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर किया गया।इस घटना ने न केवल हजारीबाग बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। जुलूस का नेतृत्व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया।चतरा विधायक जनार्दन पासवान भी मौजूद रहे,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,मंडल अध्यक्ष, सैकड़ों कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक इस मार्च में शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और उसे फांसी की सजा की मांग की। 

 

रविवार को आयोजित कैंडल मार्च और मशाल जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं,पुरुष,युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। सभी ने इस अमानवीय अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त किया।कैंडल मार्च ने एक संदेश दिया कि महिलाएं केवल परिवार नहीं, समाज की धरोहर हैं।उनका सम्मान और सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।इस कार्यक्रम ने पूरे हजारीबाग में जागरूकता और एकजुटता का माहौल पैदा किया।

 

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा यह केवल अनीता कुमारी के परिवार का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज की बेटी के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है।दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।जब तक दोषियों को फांसी नहीं दी जाती,चैन से नहीं बैठेंगे,सड़क से लेकर सदन तक इस बात को बुलंद किया जाएगा। 

 

चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि यह घटना न केवल एक परिवार,बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी पीड़ा का विषय है।अनीता कुमारी के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य ने हर संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया है। यह आंदोलन न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। 

 

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव,प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी,हरीश श्रीवास्तव,सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, दिनेश सिंह राठौड़,सुमन कुमार,अनुज कुमार,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पांडे,मंदीप यादव रंजीत राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग