बड़कागांव व डाडीकलां ओपी पुलिस ने थाना गेट के सामने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

बड़कागांव व डाडीकलां ओपी पुलिस ने थाना गेट के सामने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

27 Dec 2025 |  13

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव।हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देशानुसार बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता और डाडीकलां ओपी थाना प्रभारी सागेन मुर्मु के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना गेट के सामने एंटी क्राइम और वाहन रक्षक के तहत दोपहिया वाहन का हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग चलने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।वाहन चेकिंग से बचने के लिए लोग इधर-उधर रास्ते से निकलते और भागते हुए नजर आए। 



वाहन चेकिंग में बड़कागांव थाना में लगभग 20 और डाडीकलां में 12 से ज्यादा मोटरसाइकिलो को पकड़ा गया और थाना प्रभारी द्वारा बाइक चालकों को आगे से हेलमेट पहन कर चलने को लेकर हिदायत देकर छोड़ा गया। चेकिंग में बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता,डाडीकलां ओपी थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, एसआई अमित कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


ट्रेंडिंग