पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही कथित हिंसा के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बरही इकाई की ओर से जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप के जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता ने किया।
जन आक्रोश रैली प्रखंड मैदान से शुरू हुई,जिसमें सैकड़ों युवाओं जोश खरोश से शामिल हुए।बरही के चारों प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बरही चौक पहुंची। बरही चौक पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस का पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शन में विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर,विहिप जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार,प्रखंड अध्यक्ष निरंजन केशरी, प्रखंड मंत्री कैलाश ठाकुर,प्रखंड सह मंत्री प्रदीप चंद्रवंशी सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
जन आक्रोश प्रदर्शन में अनिल मिश्रा,मोती सिंह,बलराम केशरी,नितेश कुमार,चंदन केशरी,प्रकाश प्रजापति,उदय केशरी,प्रदीप कुशवाहा,मनोज सिंह,मुन्ना सोनी,पिंटू चंद्रवंशी, संतोष प्रसाद केशरी समेत कई कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।इस दौरान बांग्लादेश के सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की।