एमिटी यूनिवर्सिटी ने यूथ पार्लियामेंट व यूनिवर्सिटी आरएंडडी ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया आयोजित,अनुसंधान-आधारित अकादमिक संस्कृति की दिशा में पहल
एमिटी यूनिवर्सिटी ने यूथ पार्लियामेंट व यूनिवर्सिटी आरएंडडी ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया आयोजित,अनुसंधान-आधारित अकादमिक संस्कृति की दिशा में पहल
27 Dec 2025 | 9
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।एमिटी यूनिवर्सिटी ने अपने संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से शुक्रवार को यूनिवर्सिटी आरएंडडी ओरिएंटेशन प्रोग्राम बिल्डिंग ए रिसर्च-ड्रिवन कैंपस कल्चर का आयोजन किया।कार्यक्रम एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा संस्थान के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के अंतर्गत आयोजित किया गया। इसके पश्चात यूथ पार्लियामेंट 2025 का आयोजन एमिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स और मॉडल यूनाइटेड नेशंस चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ.अशोक श्रीवास्तव ने दोनों आयोजनों के सफल संचालन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
आर एंड डी ओरिएंटेशन सत्र का संचालन सहायक प्राध्यापक,एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज़
डॉक्टर बिप्लब बाग द्वारा किया गया। उन्होंने उपलब्ध शोध अनुदान अवसरों,पात्रता मानदंडों,आवश्यक दस्तावेज़ों और शोध प्रस्ताव प्रस्तुत करने की चरणबद्ध प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने अनुसंधान में नवाचार, सामाजिक प्रासंगिकता और गुणवत्तापूर्ण प्रस्ताव लेखन के महत्व को रेखांकित किया।
यूथ पार्लियामेंट में एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन और संबद्ध कार्यक्रमों के डीन डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन दिया। बता दें कि इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। सत्र की शुरुआत सीधे समिति बैठकों से हुई,जहां प्रतिनिधियों ने संसदीय प्रक्रियाओं के तहत निर्धारित एजेंडा पर गंभीर और सार्थक विमर्श किया।