पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि/हंटरगंज/चतरा। 27 देशों की साइकिल यात्रा करते हुए बिहार के रास्ते होते हुए भारत की प्रसिद्ध साइक्लिस्ट पर्वतारोही समीरा खान दौरे के दौरान शुक्रवार को झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज पहुंचीं।समीरा खान का रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत किया गया।विद्यालय के छात्राओं ने उत्साह, सम्मान और गरिमा के साथ उनका अभिनंदन किया।समीरा ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समीरा खान ने छात्राओं को संबोधन करते हुए कहा कि कठिन लक्ष्य भी हौसले और विश्वास से प्राप्त किए जा सकते हैं। कठिनाइयां व्यक्ति को मजबूत बनाती हैं।एवरेस्ट जैसी ऊंचाइयां सिखाती हैं कि सपनों को साकार करने के लिए साहस और अनुशासन आवश्यक है।समीरा ने कहा कि युवतियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।आत्मविश्वास,लगन और मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
पहाड़ की चढ़ाई को जीवन की चुनौतियों से जोड़ते हुए समीरा खान ने कहा कि धैर्य और संयम से हर बाधा को पार किया जा सकता है।समीरा ने कहा अभी भी लड़कियों को लड़कों की अपेक्षा काफी सामाजिक, पारिवारिक बंधनों का सामना करना पड़ता है। हम बेटियों को भी बेटों जैसी स्वतंत्रता के पक्षधर हैं।बेटियों को भी बेटों जैसा अवसर मिलना चाहिए। उ
उदाहरण देते हुए समीरा खान ने कहा कि पढ़ने-लिखने वाली लड़कियों को भी नौकरी,व्यापार में सफल नहीं होने पर परिवार के लोग घर बसाने के लिए शादी कर देते हैं। यह बात अक्सर लड़कों के साथ नहीं होती है। समीरा ने कहा,लड़कियों को भी पूरी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य अनूप कुमार, बीपीओ संदीप कुमार, शिक्षक विनय कुमार, पुरूषोतम कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने समीरा के साहसिक जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।