जिला प्रशासन का जनता से सीधा संवाद,चतरा उपायुक्त ने सुनीं आमजनों की समस्याएं

जिला प्रशासन का जनता से सीधा संवाद,चतरा उपायुक्त ने सुनीं आमजनों की समस्याएं

27 Dec 2025 |  12

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे आमजनों की समस्याएं सुनीं।भूमि विवाद,आपूर्ति विभाग से संबंधित, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों सहित अनेक मामलों को लोगों ने उपायुक्त के समक्ष विस्तार से रखा।



उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि सभी मामलों का त्वरित,निष्पक्ष एवं समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र समाधान मिल सके।



गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समाहरणालय में नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित किया जाता है। इस दौरान आमजन अपनी समस्याएं सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों से जनता दरबार का लाभ उठाने की अपील की है।


ट्रेंडिंग