पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।चिरंजीवी किड्स प्ले स्कूल होंबई केदल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि चिरंजीव ग्रुप आफ स्कूल्स डॉक्टर माया कुमार,विशिष्ट अतिथि स्क्वाड्रन लीडर रश्मि नारायण,अवनींद्र सिंह डायरेक्टर बीई फाउंडेशन एवं सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य निधि कुमारी ने स्वागत संबोधन और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।विद्यालय के नर्सरी और प्री नर्सरी को बच्चों ने स्वागत गान,स्वागत नृत्य,लोक नृत्य,बाबा में तेरी मालिका और समूहगान मम्मी पापा आओ ना सहित कई कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया।वर्षभर आयोजित गतिविधियों के लिए मुख्य अतिथि डॉक्टर माया कुमार ने विशिष्ट अतिथि स्क्वाड्रन लीडर भारतीय वायुसेना,रश्मि नारायण ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
डॉक्टर माया कुमार ने संबोधन में कहा कि बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने और आगे अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आधार देने में चिरंजीव किड्स प्ले स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।माया ने माता पिता से अनुरोध किया कि सही विकास के लिए बच्चों को अपना क्वालिटी टाइम दें।
विशिष्ट अतिथि रश्मि नारायण ने अपने बालपन की स्मृतियां साझा किया और बताया कि किस प्रकार उनके माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग से वे इस मुकाम पर पहुंची हैं।रश्मि ने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अभिभावकों और शिक्षकों को और सतर्क प्रयास करने को प्रेरित किया।
चिरंजीवी प्ले स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर अवनींद्र सिंह ने सम्मानित अतिथियों और अभिभावकों की गरिमामय उपस्थित के लिए आभार व्यक्त किया और सभी शिक्षकों और बच्चों को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में रांची संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष
रामानुज पाठक,पूर्व प्राचार्य अंजू नारायण,नवोदय विद्यालय की रेणु कुमारी सिन्हा,अभिषेक कुमार,दिनेश कुमार सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे। आयोजन में कुमार अमोल, निधि कुमारी, शिक्षिका रश्मि, लक्ष्मी, रेखा देवी, कामिनी, चंद्रावती, कल्याण चक्रवर्ती , सत्येंद्र पांडे और अमित कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।