डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

27 Jul 2024 |  28

डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

 

पाकुड़ पुलिस से अब नहीं बच पाएंगे अपराधी,अपराधी हो जाएं सावधान 

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।बीते दिनों 23 जुलाई की रात व‌ 24 जुलाई की सुबह नगरनवी में जमीनी विवाद में चली गोली और बम धमाके की आवाज से आसपास क्षेत्र के ग्रामीण काफी दहशत में थे। इसी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल काफी सजग था।

 

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहाटी कूड़ाडांगा में कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ एक घर में इकट्ठा होकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के द्वारा एक टीम गठित किया गया और सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर छापेमारी किया गया। इस दौरान अपराधी भागने लगे,लेकिन पुलिस बल भी बहुत सजग थी और भागते हुए पांच अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही।गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल,दो जिंदा गोली और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।गिरफ्तार अपराधियों में लगभग 25 वर्षीय मिनारूल सेख पिता बैदुल सेख, 21 वर्षीय मंसूर सेख पिता रब्बेकुल शेख, 21 वर्षीय नसीबुल शेख पिता मंजूर सेख, 24 वर्षीय अखिरुल सेख पिता र‌इसुद्दीन शेख एवं 19 वर्षीय महबूब आलम पिता इब्राहिम सेख यह सभी झिकरहाटी का रहने वाला है।इन सभी गिरफ्तार अपराधियों से जानकारी मिली कि ये लोग नगरनवी के किसी अमीर व्यक्ति के यहां पर डकैती करने की योजना बना रहे थे। इन अपराधियों में मेनारूल सेख का कई अपराधिक रिकार्ड रहा है एवं कई बार जेल भी जा चुका है। फिलहाल ये सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। 

 

अगर देखा जाय तो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस बड़ी कार्रवाई में नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेगरा, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा,माल पहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय,मुफ्फसिल थाना के एएसआई सचिन कुमार,मिथुन कुमार रजक,राकेश कुमार राजन,अयोध्या सिंह, भूदेव कुमार दास तथा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।

ट्रेंडिंग