किसान क्रेडिट कार्ड ऋण को लेकर बालूमाथ प्रखंड में तीन चरणों में शिविर का आयोजन
किसान क्रेडिट कार्ड ऋण को लेकर बालूमाथ प्रखंड में तीन चरणों में शिविर का आयोजन
31 Dec 2025 | 14
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ,लातेहार। किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सरल व समयबद्ध कृषि ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बालूमाथ प्रखंड में किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए प्रखंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर तीन चरणों में 30 दिसंबर,10 जनवरी और 20 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।
लातेहार जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर सभी राष्ट्रीयकृत,निजी,क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शिविरों में संबंधित बैंकों के अधिकारी,कर्मचारी सहित बीसी और सीएसपी की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी। शिविर के दौरान किसानों द्वारा प्रस्तुत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों की पात्रता की जांच कर त्वरित निर्णय लिया जाएगा। किसानों को आवेदन के साथ मुखिया द्वारा सत्यापित घोषणा पत्र,वंशावली,दो पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड की छायाप्रति,अद्यतन भूमि रसीद, बैंक पासबुक,राशन कार्ड की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लाना होगा। इसके अतिरिक्त शिविरों में अन्य बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जिनमें ऋण एवं जमा खाता खोलना,री-केवाईसी तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत अटल पेंशन योजना की सुविधा शामिल है।प्रखंड प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में पहुंचकर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम,पंचायत समिति सदस्य पिंटू नायक,मोहम्मद शमीम,बीरबल प्रजापति, विकास कुमार के अलावा कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।