गोड्डा जिला में जोगनी स्थान पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख आकर्षण का केंद्र
गोड्डा जिला में जोगनी स्थान पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख आकर्षण का केंद्र
31 Dec 2025 | 23
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गोड्डा। गोड्डा जिला के पथरगामा स्थित जोगनी स्थान धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।यह स्थल स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आस्था और आकर्षण का केंद्र है।जोगनी स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है।यहां स्थित देवी जोगनी का मंदिर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था से जुड़ा हुआ है। वर्ष भर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आगमन होता रहता है, जबकि नवरात्रि, मेला एवं विशेष पर्वों के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
पर्यटन की दृष्टि से जोगनी स्थान का क्षेत्र हरियाली, पहाड़ी परिवेश और शांत माहौल से युक्त है, जो इसे एक आदर्श धार्मिक-पर्यटन एवं प्रकृति-पर्यटन स्थल बनाता है।जिला प्रशासन द्वारा आधारभूत सुविधाओं के विकास, स्वच्छता, सड़क संपर्क और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।जोगनी स्थान न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह गोड्डा जिले की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भविष्य में इसके समुचित विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने के साथ-साथ जिले की पहचान पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त होगी।नव वर्ष के मौके पर जोगनी स्थान में पूजा अर्चना करने के लिए अवश्य पधारे एवं अपनी मनोकामना करें।