उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित,सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा कर दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित,सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा कर दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

31 Dec 2025 |  18

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,खूंटी।समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक में अक्टूबर और नवम्बर महीने के दौरान जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। 



बैठक के दौरान उपायुक्त आर रॉनिटा ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों,मृतकों,दर्ज एफआईआर और अब तक की गई जांच एवं कार्रवाई की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे पाए गए कारणों का गहन विश्लेषण करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं।



उपायुक्त आर रॉनिटा ने निर्देश दिया कि दुर्घटना संभावित स्थलों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस विभाग,परिवहन विभाग,राष्ट्रीय राजमार्ग,राज्य राजमार्ग,आरसीडी तथा अन्य संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ बनाएं। उपायुक्त ने कहा कि ब्लाइंड स्पॉट समेत जिन स्थानों पर आवश्यकता है, वहां सड़कों की मरम्मत, रम्बल स्ट्रिप्स, सड़क संकेतक, स्ट्रीट लाइट, सड़क किनारे झाड़ियों की नियमित कटाई एवं अन्य सुरक्षा प्रावधानों को शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। साथ हीं सम्बंधित थाना एवं जिला परिवहन विभाग आपसी समन्वय के साथ नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने समेत अन्य यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। 



उपायुक्त आर रॉनिटा ने पुलिस पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने,वाहन चेकिंग अभियान नियमित रूप से संचालित करने

और यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ओवर स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे गंभीर मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में नो पार्किंग जोन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।



बैठक में हिट एंड रन से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई।उपायुक्त आर रॉनिटा ने अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए तथा जो मामले लंबित हैं, उन्हें अविलंब निष्पादित किया जाए। उपायुक्त ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि हिट एंड रन से संबंधित मामलों में आश्रितों को दी जाने वाली मुआवजा राशि की समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मामला लंबित न रहे और मुआवजा भुगतान में तत्परता बरती जाए। उपायुक्त ने गुड सेमेरिटन/राहवीर योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि एवं सम्मानित किए जाने की प्रक्रिया को सक्रिय करने के निर्देश दिए। 



उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की त्वरित चिकित्सा सुनिश्चित करने में गुड सेमेरिटन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः उनके प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाए।



बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,डीईओ,एमवीआई,डीआईओ,कार्यपालक अभियंता (आर.सी.डी., आर.ई.ओ, एन.एच., एस.एच.), कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग