मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करता है,आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की दिशा में यह एक मजबूत कदम है: सांसद कालीचरण सिंह
मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करता है,आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की दिशा में यह एक मजबूत कदम है: सांसद कालीचरण सिंह
31 Dec 2025 | 21
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,चतरा। किसान खुशहाल होंगे तो गांव मजबूत होगा,राज्य तरक्की करेगा और देश मजबूत बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी और किसान हितैषी सोच के अनुरूप यह आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने ये बातें झारखंड सरकार के कृषि,पशुपालन और सहकारिता विभाग (भूमि संरक्षण निदेशालय) द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के लाभार्थी समूहों को ट्रैक्टर और सहायक कृषि यंत्र वितरित करते हुए कहीं।
सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि इस योजना का मकसद किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है,जिससे उनकी मेहनत कम होगी,खेती ज्यादा वैज्ञानिक होगी,उत्पादन बढ़ेगा और आमदनी में सुधार होगा।
इस मौके पर सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, चतरा जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी और अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद थे।