वित्तीय वर्ष 2025-26 के आवंटन व व्यय की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित
वित्तीय वर्ष 2025-26 के आवंटन व व्यय की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित
31 Dec 2025 | 27
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गोड्डा। गोड्डा समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न विभागों को प्राप्त बजटीय आवंटन और अब तक हुए व्यय की समीक्षा को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवंटन का शत-प्रतिशत एवं समयबद्ध उपयोग सुनिश्चित किया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने तथा वित्तीय अनुशासन बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
उपायुक्त अंजली यादव ने लंबित व्यय प्रस्तावों की शीघ्र स्वीकृति, योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचना चाहिए।
बैठक में अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू,जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता अविनाश पूर्णेन्दु,जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया,नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल,जिला जिला मत्स्य पदाधिकारी सुशील हांसदा,जिला कृषि पदाधिकारी अभिजीत शर्मा,जिला गब्य पदाधिकारी सह संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान उपस्थित थे।