पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,योजना के लाभ,पात्रता,प्रशिक्षण,ऋण एवं डिजिटल मार्केटिंग की दी गई विस्तृत जानकारी

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,योजना के लाभ,पात्रता,प्रशिक्षण,ऋण एवं डिजिटल मार्केटिंग की दी गई विस्तृत जानकारी

31 Dec 2025 |  27

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,खूंटी।भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई-विकास कार्यालय रांची द्वारा जिला उद्योग केन्द्र खूंटी के सभागार में मंगलवार को पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ,पात्रता,आवेदन प्रक्रिया और स्वरोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करना रहा।



कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव रंजन,महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र खूंटी और मंचासीन गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उद्घाटन सत्र में आशीष वर्मा,बीईसी द्वारा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।



कार्यक्रम की संयोजक ज्योत्सना गुड़िया,सहायक निदेशक द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य और रूपरेखा की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगर एवं शिल्पकार सम्मिलित हैं,जिनमें बढ़ई,नाव निर्माता,लोहार,ताला निर्माता, सुनार,कुम्हार,मूर्तिकार,मोची,राजमिस्त्री,डलिया-चटाई-झाड़ू निर्माता,खिलौना निर्माता,नाई,मालाकार,धोबी,दर्जी एवं मछली जाल बनाने वाले शामिल हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5 से 7 दिनों का प्रशिक्षण,पांच सौ प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड,प्रशिक्षण उपरांत पन्द्रह का टूलकिट ई-वाउचर के रूप में, प्रथम चरण में एक लाख तथा द्वितीय चरण में दो लाख तक का कोलेटरल फ्री ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र एवं पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।



सम्मानित अतिथियों में दीपक कुमार,क्षेत्र प्रबंधक,पेटीएम, राजा मनी,शाखा प्रबंधक,इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खूंटी और एलडीएम कार्यालय खूंटी के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। 



मुख्य अतिथि राजीव रंजन,महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र खूंटी ने अपने संबोधन में बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण एवं उन्नत उपकरण प्रदान कर उनके व्यवसाय को सशक्त बनाना तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने अधिक से अधिक कारीगरों से योजना में पंजीकरण कराने का आह्वान किया।



तकनीकी सत्र में रॉबर्ट एक्का एटेलियर झारखंड द्वारा डिजिटल मार्केटिंग एवं ई-कॉमर्स के माध्यम से उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय, मूल्य निर्धारण, पैकेजिंग, लेबलिंग एवं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्डिंग की जानकारी दी गई। आईपीपीबी एवं पेटीएम द्वारा पीएम विश्वकर्मा लाभुकों को यूपीआई क्यूआर कोड उपलब्ध कराए गए। भोजनावकाश के बाद आयोजित सत्र में अतेन टोपनो, डीईसी, एमएमएलकेयूवीबी, खूंटी द्वारा योजना में रजिस्ट्रेशन, उद्यम पंजीकरण, पात्रता एवं झारखंड सरकार की सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई।



कार्यक्रम के समापन पर प्रमोद कुमार,वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, एमएसएमई-विकास कार्यालय रांची द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में खूंटी जिले के 90 से अधिक शिल्पकारों और कारीगरों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची के पिंटू कुमार शर्मा एवं जिला उद्योग केन्द्र, खूंटी के कार्मिकों का सराहनीय सहयोग रहा।


ट्रेंडिंग