उपायुक्त ने किया डांगापाड़ा पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण,स्वच्छता,कार्यप्रणाली,जवाबदेही और जनसेवा पर दिया जोर 

उपायुक्त ने किया डांगापाड़ा पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण,स्वच्छता,कार्यप्रणाली,जवाबदेही और जनसेवा पर दिया जोर 

24 Nov 2025 |  10

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत सचिवालय में रविवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने निरीक्षण कर सचिवालय की समग्र कार्यप्रणाली, नागरिक सेवाओं की उपलब्धता और पंचायत संसाधनों के उपयोग की गहन समीक्षा की। 



निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने कार्यालय परिसर से लेकर सेवा-प्रवाह तक प्रत्येक पहलू को बारीकी से परखा।उपायुक्त ने सचिवालय में रखी आवश्यक पंजियों, रजिस्टरों, पंचायत सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम से संबंधित अभिलेखों, पंचायत ज्ञान केंद्र की गतिविधियों, उपयोगिता प्रमाणपत्र एवं योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत जांच की। 



उपायुक्त मनीष कुमार ने परिसर में भस्मक,हैंड वॉश यूनिट, वाटर प्यूरीफायर,कचरा सेग्रीगेशन बीन,ज्ञान केंद्र,मइया कक्ष, मुखिया कक्ष,पंचायत सेवक कक्ष और रिकॉर्ड रूम की उपलब्धता एवं कार्यशीलता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उपायुक्त ने स्वच्छता और सुविधाओं के रख रखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिया कि सचिवालय का प्रत्येक कक्ष, परिसर और सेवा-काउंटर व्यवस्थित, साफ-सुथरा एवं जनोपयोगी स्थिति में रहें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निवारण हो और अभिलेख सुव्यवस्थित एवं अद्यतन रखें जाएं।


ट्रेंडिंग