पुणे में मारे गए अजय पंडित का शव पहुंचते ही गांव में मातम,जिप उपाध्यक्ष ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया
पुणे में मारे गए अजय पंडित का शव पहुंचते ही गांव में मातम,जिप उपाध्यक्ष ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया
24 Nov 2025 | 13
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही। बरही थाना क्षेत्र के चतरो गांव के स्वर्गीय गणेश पंडित के 24 वर्षीय बेटे अजय कुमार पंडित की पुणे में हुई निर्मम हत्या की सूचना से पूरे गांव में शोक और चर्चा की लहर दौड़ गई।अजय कुमार पंडित का शव रविवार को गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं शव आते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव चतरो गांव पहुंचे। किशुन ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ढांढ़स बंधवाया। किशुन ने कहा कि अजय कुमार पंडित की हत्या किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है।परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मौके पर समाजसेवी अरविंद कुमार, मनोहर यादव, संजय पांडेय, सीताराम यादव, जितेंद्र पंडित, शशि पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
अजय कुमार पंडित की पुणे में हुई हत्या की चर्चा पूरे गांव में बनी हुई है।बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामला पुणे का होने के कारण बरही थाने की पुलिस को फिलहाल विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है।