सालभर में नहीं हुआ कुछ काम,वर्तमान विधायक रोशन लाल चौधरी ने बड़कागांव का 1 साल बर्बाद किया:अंबा प्रसाद
वर्तमान विधायक ने सिर्फ मेरी योजनाओं पर डाका डालने, नाम छपाने पर कार्य किया,एक भी नई योजना स्वीकृत नहीं हुई:अंबा प्रसाद
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव।पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने भाजपा के वर्तमान विधायक रोशन लाल चौधरी पर तीखा हमला किया है।अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव जीतने के बाद पूरे एक वर्ष तक बड़कागांव की जनता को ठगने का काम किया है, विस्थापितों को बरगला कर, क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनाकर चुनाव में जीत हासिल करने वाले रोशन लाल चौधरी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो गए।विधायक के कार्यकाल के शुरुआती एक साल में विकास कार्य पूरी तरह ठप रहे, न कोई नई योजना धरातल पर उतरी और न ही जनता को उनके प्रतिनिधि होने का लाभ मिल पाया।
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि वर्तमान विधायक ने जनता से दूरी बना ली और क्षेत्र की समस्याओं को समझने-सुलझाने की बजाय व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी है।पूरे बड़कागांव विधानसभा के एक-एक व्यक्ति इस बात को महसूस कर रहे हैं।अंबा ने कहा कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर विधानसभा पहुंचे विधायक चौधरी ने अपने वादों पर कोई काम नहीं किया, उन्होंने बस अंबा प्रसाद द्वारा स्वीकृत कराए गए योजनाओं पर डाका डालने व उक्त योजनाओं में अपना नाम छपवाने का कार्य किया है।
अंबा प्रसाद ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र में यथास्थिति बनी हुई है, उनके समस्याओं में वर्तमान विधायक बिल्कुल भी शामिल नहीं होते हैं, आलम यह है कि विस्थापित क्षेत्र के लोग इनको गांव तक घुसने नहीं दे रहे हैं। विगत दिनों बादम के महुलिया में मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए योजना का शिलान्यास भी वर्तमान विधायक रोशन लाल चौधरी को करने तक नहीं दिया गया, जो स्पष्ट करता है कि ग्रामीणों में उनके प्रति भारी असंतोष है, पिछले एक साल में एक भी महत्वपूर्ण विकास योजना न तो स्वीकृत हुई, न शुरू हुई और न ही पुराने चल रहे कार्यों की गति तेज करने का प्रयास दिखा, सही मायने में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के वासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।