सांसद खेल महोत्सव का समापन,बालिका वर्ग में राइट टू किक टीम बनी चैंपियन
सांसद खेल महोत्सव का समापन,बालिका वर्ग में राइट टू किक टीम बनी चैंपियन
24 Nov 2025 | 16
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।सांसद खेल महोत्सव के तहत रांची विधानसभा क्षेत्र में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल महासंगम के अंतिम दिन 14 टीमों ने अपनी सहभागिता निभाई।सभी खिलाड़ियों ने एकता के साथ खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह में बालिका वर्ग में राइट टू किक टीम चैंपियन बनी। वहीं लिटिल एंगल उप विजेता रहे।
सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य रांची लोकसभा के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उनके हुनर को बड़े स्तर पर मौका मिले इसी उद्देश्य के साथ यह आयोजन किया जा रहे हैं।
इस अवसर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। रांची लोकसभा क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल महासंगम में 300 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। रांची विधानसभा क्षेत्र के इस महासंगम को सफल बनाने में रमेंद्र कुमार, रतन अग्रवाल,आनंद गोप सहित कई प्रबुद्धजनों का योगदान रहा।